अयोध्या : कृषि विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह कल, तैयारी पूरी
कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करेंगी अध्यक्षता, कृषि मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी व मुख्य अतिथि मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान सूर्य प्रताप शाही होंगे। दीक्षांत समारोह के बाद राज्यपाल रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगी।
दीक्षांत समारोह की तैयारियों को रविवार को हुए रिहर्सल में अंतिम रूप दिया गया। दीक्षांत समारोह का आयोजन मुख्य प्रशासनिक भवन के पास स्थित एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में किया जाएगा। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ मिल्कीपुर व स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं राजभवन से पहुंचे अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कृषि विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह से भी दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से अलंकृत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : अयोध्या : भाजपा ने तैनात किए सोशल मीडिया व व्हाट्सएप प्रमुख