मेरठ: खूंखार कुत्तों ने सिक्योरिटी कंपनी के जीएम पर किया हमला, विरोध पर मालिक ने किया मारपीट का प्रयास

मेरठ: खूंखार कुत्तों ने सिक्योरिटी कंपनी के जीएम पर किया हमला, विरोध पर मालिक ने किया मारपीट का प्रयास

मेरठ, अमृत विचार। मेडिकल थाना क्षेत्र के दामोदर कॉलोनी के पूजा अपार्टमेंट में रविवार को खूंखार कुत्तों ने सिक्योरिटी कंपनी के जीएम पर हमला बोल दिया। हमले में जीएम घायल हो गए। विरोध करने पर मालिक ने परिवार के साथ मिलकर जीएम से गाली गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया।

आधा दर्जन पाल रखे हैं खूंखार कुत्ते
पूजा अपार्टमेंट में रहने वाले अनिल राजौरा सिक्योरिटी कंपनी में जीएम हैं। अनिल ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले एक परिवार ने बिल्डिंग कंपाउंड में आधा दर्जन खूंखार कुत्तों को पाल रखा है। खूंखार कुत्ते आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं। 

रविवार को वह किसी काम से बाहर जा रहे थे। इसी दौरान कुत्तों ने उन पर हमला बोल दिया। जिसमें, वह घायल हो गए। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने उन्हें बचाया। इससे पहले कुत्ते अनिल के बच्चों पर भी हमला कर चुके हैं। जिसके, बाद कुत्तों को हटाने पर सहमति बनी थी। लेकिन, अपार्टमेंट से कुत्तों को नहीं हटाया गया। 

विरोध किया तो किया मारपीट का प्रयास
घायल अनिल ने इस बात का विरोध किया तो कुत्तों को पालने वाले परिवार ने गाली गलौज व मारपीट का प्रयास किया। जिस, पर अपार्टमेंट में हंगामा हो गया। अनिल के साथ थाने पहुंचे अपार्टमेंट के लोगों ने थाने पर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

खूंखार कुत्तों के पालने पर नहीं लग पा रही रोक
मेरठ में लगातार खूंखार कुत्तों के हमले से लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। अनिल पर हुए हमले से पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में राष्ट्रीय लोक दल के नेता सुनील रोहटा के भतीजे हरियाणवी कलाकार रोहित साहू पर भी रॉटविलर कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया था। इसके अलावा मवाना और अन्य जगह पर भी कुत्तों के हमले से बच्चे व बड़े घायल हो चुके हैं। परंतु, प्रशासन प्रतिबंधित कुत्तों के पालने पर रोक नहीं लगा पा रहा है। जबकि, इन कुत्तों को पालने से पहले लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें- मेरठ: नाले में पड़ा मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, देर रात से थे लापता

ताजा समाचार

उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना
Kanpur: रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस चढ़ने से फोरमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम