Lucknow Lohia Institute: लोहिया संस्थान में एजेंसी की मनमानी से आउटसोर्सिंग कर्मचारी परेशान

Lucknow Lohia Institute: लोहिया संस्थान में एजेंसी की मनमानी से आउटसोर्सिंग कर्मचारी परेशान

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में संस्थान प्रशासन और सेवा प्रदाता फर्म सुदर्शन फैसिलिटी के रवैए से कर्मचारी परेशान है। लोहिया संस्थान में आउटसोर्सिंग के तहत तैनात कर्मचारियों ने वर्दी आई कार्ड के नाम उत्पीड़न और हाजिरी शून्य बताकर वेतन देने में आनाकानी करने का आरोप लगाया है। 

कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन का समय आने पर अक्सर नई समस्या बताई जाती है। कर्मचारियों का तो यहां तक आरोप है कि बायोमेट्रिक मशीन बीते कई महीने से परिणाम शून्य ही बताती है। दरअसल, इस महीने 142 कर्मियों का संस्थान में बायोमैट्रिक मशीन की खराबी के कारण 15 तारीख तक भी वेतन नहीं आया। वही दूसरी ओर लगभग 150 सुरक्षा कर्मी भी वेतन को रोके जाने की बात सामने आ रही है। 

Image Amrit Vichar(23)

संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि अधिकारी यह सब बहानेबाजी करके कर्मचारियों को परेशान कर रहे है, वेतन बढ़ाने के अलावा काटने पर ज्यादा ध्यान है। बायोमेट्रिक एक बहाना है, गेट और विभाग में दो रजिस्टर पर कर्मचारी साइन करते हैं विभाग से भी हाजिरी आती है।

बायोमेट्रिक के बहाने अधिकारी और फर्म लोगो को परेशान कर रहे है । यह फर्म पिछले 8 वर्ष से काम कर रही है। यहां इसलिए कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है अगर उग्र कर्मचारी हुए और हड़ताल हुई तो फर्म  को ब्लैक लिस्टेड किए जाने की मांग की जाएगी,  क्योंकि कंपनी किसी भी सेवायोजन और जेम पोर्टल संबंधी नियम का पालन नही कर रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: आईटीआई में 16 जनवरी से होगा रोजगार उत्सव का आगाज, 13 हज़ार पदों की निकली वैकेंसी

ताजा समाचार