हरदोई: अब विदेशों में भेजी जाएगी हरदोई की लकड़ी!
श्रीलंका और नई दिल्ली से आए मेहमानों ने जुटाई जानकारी

अमृत विचार, हरदोई। ज़िले की लकड़ियां अब विदेशों में भी निर्यात की जा सकेंगी। एफएससी की दो सदस्यीय टीम का नेतृत्व श्रीलंका की अमिला एस और नई दिल्ली की मृणाल ने किया। जिला प्रभागीय निदेशक रविशंकर शुक्ल ने बताया कि टीम की यह प्री-आडिट थी, जिसको उनकी मौजूदगी में सभी तरह के मानको पर हरदोई की लकड़ी का शत-प्रतिशत खरा उतरने के लिए साक्ष्य व सुविधाओ से अवगत कराया गया।
एसडीओ विनीत कुमार सक्सेना ने टीम को सण्डीला में सोम नर्सरी कछौना डिपो का भ्रमण कराया गया। पौध रोपण की कंपोस्ट विधि, लकड़ियों की गुणवत्ता,श्रमिको और महिला श्रमिको को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में बताया गया।
जिला परियोजना अधिकारी,नमामि गंगे अश्वनी कुमार मिश्र ने टीम को वन विभाग द्वारा सामाजिक दायित्वो के प्रति समर्पण, ग्रामीण स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, सरकारी संस्थाओं के साथ वन विभाग के व्यवहार, कार्यशैली एवम जनपद के सोशल वर्करों के साथ वन विभाग के सामंजस्य से भी टीम को पूरी जानकारी दी। इस बीच एसडीओ अर्चना रावत,रेंजर सण्डीला बृजेश,कछौना रेंजर शिव प्रसाद,वन निगम से अशोक कुमार वर्मा,डीएलएम लल्लन प्रसाद, एवम वन विभाग के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: किसानों की मुश्किलें होंगी हल, हर गांव में होंगे गोवंश आश्रय स्थल