बरेली: एक्शन मोड में बीडीए, सात अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर

बरेली, अमृत विचार। बीडीए लगातार अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही कर रही है। आज प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा शाहजहाॅपुर रोड पर स्थित ग्राम उमरिया से उड़लाजागीर जाने वाले रोड पर 07 अवैध कॉलोनियों पर बीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए अपना बुलडोजर चलाया।
यह भी पढ़ें- बरेली की आकांक्षा थी मृतक युवती, राजस्थान में मिली लाश, जानिए पूरा मामला
इस दौरान बीडीए अधिकारी ने बताया कि शाकिर व वाहिद द्वारा बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के लगभग 4400 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण व विकास कार्य करते हुए बाउंड्री वाल, विद्युत पोल, सड़क, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि कार्य किया जा रहा था। वहीं अजहर व ताहिर द्वारा बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के लगभग 6000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी में विद्युत पोल, सड़क, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि कार्य किया जा रहा था।
जाहिद द्वारा लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का विकास/निर्माण कार्य करते हुए विद्युत पोल, सड़क, साइट आफिस, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि कार्य किया जा रहा था। इसके साथ ही इसी रोड पर जावेद सावरी द्वारा लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण, विकास कार्य करते हुए सड़क, साइट आफिस, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि कार्य किया जा रहा था।
इसी तरह कालोनाईजर द्वारा बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के लगभग 5000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए साइट आफिस, सड़क, बाउंड्री वाल एवं भूखण्डों का चिन्हांकन आदि कार्य किया जा रहा था बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के लगभग 4500 वर्ग मीटर में अवैध रूप से सड़क, विद्युत पोल, भूखण्डों का चिन्हांकन आदि कार्य किया जा रहा था। बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के लगभग 8000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए साडट आफिस, सड़क व भूखण्डों का चिन्हांकन आदि कार्य किया जा रहा था।
इन अवैध कॉलोनियों के उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार एवं अवर अभियन्तागण, हरीश चैधरी, सुनील कुमार शर्मा, सुनील कुमार आदि एवं प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें- बरेली: कड़ाके की ठंड में कागजों में गर्मी दे रहे अलाव