SGPGI: सर्वश्रेष्ठ शोध पुरस्कार से Dr. Akash Mathur सम्मानित

SGPGI: सर्वश्रेष्ठ शोध पुरस्कार से Dr. Akash Mathur सम्मानित

लखनऊ। इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (Indian Society of Gastroenterology) की तरफ से लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग (Department of Gastroenterology) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आकाश माथुर (Dr. Akash Mathur) को डीएम और डीएनबी के दौरान किए गए शोध की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शोध के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 यह पुरस्कार उन्हें हाल ही में जयपुर में आयोजित इंडियन सोसाइटी ऑफ़ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के सम्मेलन के दौरान सोसायटी के अध्यक्ष डॉ महेश गोयनका व पद्मश्री डॉ योगेश चावला ने  प्रदान किया। पुरस्कार में डॉ आकाश को 20 हजार रु नगद और एक प्रशस्ति पत्र दिया गया।

अपने शोध में डॉक्टर आकाश माथुर ने  कोविड मरीजों के पाचन तंत्र, विशेषकर आंतों संबंधी दूरगामी दुष्परिणाम का अध्ययन किया। जिसमें उन्होंने देखा कि कोरोना संक्रमित मरीजों में  'इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम' यानी की अपच (डायसपेप्सिया) जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

डॉ. आकाश को इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वश्रेष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में पुरस्कृत किया था।इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी भारत में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्टस और हेपेटोलॉजिस्टस की सबसे बड़ी संस्था है । यह पुरस्कार पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ शोध के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-7189 महिला स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति, High Court के फैसले से UP सरकार को राहत