राजौरी में आतंकियों का मुकाबला करने के लिए प्लान तैयार, पूर्व सैनिकों को SLR और ग्रामीणों को दी गईं गन

राजौरी में आतंकियों का मुकाबला करने के लिए प्लान तैयार, पूर्व सैनिकों को  SLR और ग्रामीणों को दी गईं गन

राजौरी। आतंकियों का मुकाबला करने के लिए अब जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ द्वारा ग्राम विकास समिति के तहत गांव वालों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं इसके अलावा राजौरी जिले के धनगरी में हर एक ग्राम रक्षा समिति में एक सदस्य को SLR राइफलें जारी की गई हैं। सात ही कुछ ग्राम रक्षा समितियों में 2 से 3 सदस्यों को स्वचालित राइफलें भी दी गई हैं। बीते दिनों जम्मू के पुंछ और राजौरी में हुए हत्याकांड के बाद ये कदम उठाया गया है। 

ये भी पढ़ें- 12 साल के बाद अचानक RS Sodhi ने Amul  के एमडी पद से दिया इस्तीफा, इनको मिली जिम्मेदारी

बता दें राजौरी जिले के धनगरी गांव में सोमवार को एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया और लगभग 100 VDC सदस्यों को नए हथियार दिए गए, जिनमें से 40 पूर्व सैनिक हैं जिन्हें एसएलआर हथियार भी दिए गए। साथ ही पुलिस द्वारा आयोजित इस शिविर में 60 स्थानीय लोगों को भी हथियार दिए गए हैं। कुल मिलाकर 303 बंदूकें दी गईं हैं। वहीं 40 पूर्व सैनिकों को सेल्फ-लोडिंग राइफलें यानी एसएलआर बंदूकें दी गईं, ताकि वे किसी आतंकी हमले की स्थिति में अपनी रक्षा कर सकें। इसके अलावा गांव के पूर्व सैनिक गांव के अन्य लोगों को प्रशिक्षण देकर तैयार करेंगे जो पहले हथियार चलाने के लिए प्रशिक्षित नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें- दूरदर्शन: हिसार बचाओ संघर्ष समिति के धरने का पांचवां दिन, समर्थन देने वालों का लगा तांता