कोहरे में सड़क पर सफेद पट्टी के सहारे चलें: एआरटीओ
6.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। (Road Safety Month...) परिवहन विभाग (Transport Department) की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह (Road Safety Month) के तहत बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की इकाई रौजागांव में 110 ट्रैक्टर ट्रॉली में रेडियम टेप (Radium Tape) लगवाया गया। एआरटीओ (ARTO) प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कोहरे में सड़क हादसों की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में बेहद सावधानी के साथ वाहनों को चलाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोहरा होने पर फॉग लाइट (Fog Light) का इस्तेमाल करें। वाहन को मोड़ने से पहले इंडिकेटर अनिवार्य रूप से जलाएं। सड़क पर सफेद पट्टी के सहारे चलें। वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें। वाहन का म्यूजिक सिस्टम बंद रखें और रेडियम टेप अवश्य लगाएं। यातायात के छोटे-छोटे नियम बड़े सड़क हादसों को रोकने में सहायक हैं।
कार्यक्रम में किसानों को यातायात चिह्न युक्त पंपलेट भी वितरित किए गए। यात्री कर अधिकारी संदीप चौधरी, प्रवर्तन पर्यवेक्षक राम सिंह, दुर्गेश सिंह, बालगोविंद, इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, महाप्रबंधक गन्ना इकबाल, सहायक महाप्रबंधक गन्ना प्रदीप कुमार, सहायक महाप्रबंधक गन्ना हरदयाल सिंह, गन्ना प्रबंधक विकास सिंह,उप गन्ना प्रबंधक अजीत राय, सहायक गन्ना प्रबंधक अमित कुमार सिंह, सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार पांडेय समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगाए गए रिफ्लेक्टर, चालकों को बताए यातायात नियम