मेटा ने टाटा क्लिक के पूर्व सीईओ पुरोहित को भारत में वैश्विक कारोबार समूह का निदेशक किया नियुक्त

मेटा ने टाटा क्लिक के पूर्व सीईओ पुरोहित को भारत में वैश्विक कारोबार समूह का निदेशक किया नियुक्त

नई दिल्ली। सोशल मीडिया मंच मेटा ने विकास पुरोहित को भारत में वैश्विक व्यापार कारोबार समूह का निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी ने कहा कि पुरोहित रणनीति की अगुवाई करेंगे और प्रमुख विज्ञापनदाताओं और एजेंसी भागीदारों पर ध्यान देंगे। मेटा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पुरोहित भारत में कंपनी के विज्ञापन कारोबार के निदेशक एवं प्रमुख अरुण श्रीनिवास को रिपोर्ट करेंगे। 

ये भी पढे़ं- बॉम्बे HC ने चंदा कोचर और उनके पति को दी जमानत, कहा- गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं

श्रीनिवास ने कहा, मैं समूह में विकास का स्वागत करते हुए बेहद खुश हूं। वह मेटा मंच व्यवसायों को सशक्त बनाने, भारत की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और देश के डिजिटल विज्ञापन पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना करने में अहम भूमिका निभाएंगे। मेटा में आने से पहले पुरोहित टाटा क्लिक के सीईओ रहे हैं। वह अमेजन, रिलायंस ब्रान्ड्स, आदित्य बिड़ला समूह और टॉमी हिलफिगर जैसी कंपनियों में भी रह चुके हैं। उनके पास कारोबार, बिक्री और विपणन क्षेत्र का 20 साल से अधिक का अनुभव है।

ये भी पढे़ं- सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत, निफ्टी में भी बढ़त, रुपया 33 पैसे चढ़ा