बरेली: गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा न होने से किसानों में रोष, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

बरेली: गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा न होने से किसानों में रोष, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

बरेली, अमृत विचार। पिराई सत्र शुरु होने के बाद अभी तक सरकार ने लाभकारी मूल्य की घोषणा नहीं की है। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश है। आज इस मामले में भारी संख्या में किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर जल्द से जल्द 2022 -23 गन्ने का लाभकारी मूल्य की घोषणा करने की मांग की।

ये भी पढ़ें- चीनी मिलों ने तुरंत भुगतान शुरू नहीं किया तो मिल गेट पर होगी अगली सभा : वरुण गांधी 

ज्ञापन देने आए किसानों ने बताया वर्ष 2021 में जब चुनाव थे तो सरकार ने 26 सितंबर को ही गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित कर दिया था। लेकिन यह वर्ष पूरा बीतने  को आया है और अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है। सरकार के  इस उदासीन रवैये से किसानों का मन बड़ा दुखी है। किसानों की मांग है कि अतिशीघ्र गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा करें। साथ ही गन्ना भुगतान एवं 14 दिन के बाद होने वाले भुगतान पर ब्याज मिलने वाले अदालत के आदेश और बीजेपी सरकार के वादे को भी पूरा करने की मांग की गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: समझा था हमसफर... जिंदगी पर भारी पड़ी बेवफाई