बरेली : गिरवी रखे जेवरात समेत नकदी लेकर सर्राफा व्यापारी फरार

बरेली : गिरवी रखे जेवरात समेत नकदी लेकर सर्राफा व्यापारी फरार

बरेली, अमृत विचार। एक महिला ने सर्राफा के पास लाखों रुपए के सोने के ज़ेवर गिरवी रखे थे।महिला ने उसको उसे जेवर के ब्याज के रुपए भी दे दिए। इस बीच सर्राफा महिला के गहने व नकदी लेकर फरार हो गया। कई बार पुलिस से शिकायत करने पर भी जब कार्यवाही नहीं हुई तो महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें:-चीनी मिलों ने तुरंत भुगतान शुरू नहीं किया तो मिल गेट पर होगी अगली सभा : वरुण गांधी 

थाना फरीदपुर के सिसैया  मगनपुर की रहने वाली रामबेटी ने बताया उसके कुछ रुपए लेकर अपने सोने व चादी के जेवरात एक सर्राफा की दुकान पर दो फीसदी ब्याज पर गिरवी रखी थी। 10 नवंबर 2022  को उसने ब्याज सहित रुपए लौट दिए थे।

19 नवंबर 2022 को जवरात वापिस करने को कहा था दुकानदार
जब महिला19 नवंबर को सर्राफ़ा के पास गई तो पता चला कि सर्राफा दुकानदार अपना मकान व दुकान बेच कर परिवार सहित कही भाग गया। उसने फरीदपुर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई। महिला ने बताया कि पुलिस ने आज तक आरोपी सुनार व उसके सहयोगी पर आज तक कार्यवाही नहीं की है। जिसके बाद वह इस मामले में एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: समझा था हमसफर... जिंदगी पर भारी पड़ी बेवफाई