बहराइच : आरोग्य मेले में सन्नाटा, पीएचसी से नदारद रहे चिकित्सक

सीएमओ के निरीक्षण में गैर हाजिर मिले चिकित्सकों से जवाब तलब

बहराइच : आरोग्य मेले में सन्नाटा, पीएचसी से नदारद रहे चिकित्सक

अमृत विचार, बहराइच जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगा। ठंड के चलते स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज काफी कम पहुंचे। तेजवापुर में स्थित पीएचसी का सीएमओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले चिकित्सकों से जवाब तलब किया है।

जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। कहीं चिकित्सक पहुंचे तो कहीं चिकित्सक नदारद रहे। वहीं ठंड के चलते मरीजों की संख्या भी काफी कम रही। विकास खंड तेजवापुर के अन्तर्गत दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सीएमओ डा.एसके सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाजार, रामगढी पट्टी में आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण किया।

सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान खैराबाजार में ओपीडी रजिस्टर और उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया।जिसमें आयुष चिकित्सक डा.बलजीत कौर अस्पताल में मौजूद नहीं मिली। इसके साथ ही सीएमओ ने पीएचसी रामगढी पट्टी में आयोजित आरोग्य मेले का निरीक्षण किया।जिसमें डा० आनंद कुमार भी अस्पताल में मौजूद नहीं मिले। अनुपस्थित चिकित्सकों से सीएमओ ने जवाब तलब किया है।

सीएमओ डा.एसके सिंह ने पीएचसी रामगढ़ी की एएनएम बबिता से प्रसव के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पीएचसी रामगढ़ी में सीएचओ,फार्मासिस्ट स्वीपर जबकि पीएचसी खैरा बाजार में एमबीबीएस चिकित्सक फार्मासिस्ट के पद रिक्त हैं। सभी रिक्त पदों पर बहुत जल्द ही चिकित्सकों की तैनाती की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-बांदा : सड़क हादसों में दो ट्रक चालकों की मौत