अयोध्या: इको टूरिज्म के रूप में विकसित होगी समदा झील
7.jpg)
अमृत विचार, सोहावल, अयोध्या। अयोध्या के पर्यटन से जुड़ी समदा पक्षी विहार परियोजना को होम स्टे के रूप में प्रमोट कर इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को एक प्लेटफार्म देकर कला व गीत संगीत तक के होनहारों को मौका मिलेगा। प्रवासी पक्षियों को आकर्षित और पोषित करने व दूसरे चरण में वृहद प्रवासी पक्षियों को आकर्षित और पोषित किए जाने के अलावा पौधरोपण व मछली के बच्चे डालने की योजना है।
इसी के साथ ही इको रिसोर्ट का काम शुरू हो जाएगा। लगभग नौ करोड़ की इस परियोजना में अभी झील के चारों ओर बड़े-बड़े बांध और तालाब बनाए गए हैं। जहां झील में पानी है उनमें पक्षियों को बैठने और उनके खाने की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा और वातावरण अच्छा मिलने से इस वर्ष प्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़ी है तो वहीं स्थानीय लोग घूमने, टहलने आने लगे हैं।
योजना के कंसल्टेंट राकेश सिंह ने बताया कि समदा परियोजना पर दो मशीन काम कर रही है। ठंड खत्म होते ही एक लाख पौधों का रोपण, इको रिसोर्ट की स्थापना, पुलिस चौकी, हॉस्पिटल, योगा आश्रम व वाच टावर आदि का निर्माण होगा। वहीं ग्रामीणों को एक प्लेटफार्म देकर उनके हुनर से मौनी डोलची अन्य उपयोगी सामानों का निर्माण होना है। गीत-संगीत के लोगों को जगह दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बड़ी खबर: मनीष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कमिश्नर बोले- ऋचा राजपूत को लेकर भी होगी विवेचना