शक्तिफार्म: बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित 

शक्तिफार्म: बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित 

शक्तिफार्म, अमृत विचार। आगामी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम देने व शैक्षणिक तस्वीर बदलने के लिए सरकारी,अर्द्ध सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक इस मुहिम में जुटे हैं। शीतकाल अवकाश के बावजूद 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को अध्ययन करवा रहे हैं। 

2 जनवरी से 7 जनवरी तक अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुदपुर में लगाए गए वाणी निशुल्क शिक्षण कैंप में संपूर्ण क्षेत्र के 10वीं एवं 12वीं में अध्ययन छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की इस पहल को पूरी तन्मयता के साथ ग्रहण किया। वहीं, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा चलाई गई इस मुहिम की सराहना की। 

विद्यालय के शिक्षक दिवाकर हालदार ने क्षेत्र के शिक्षकों से मशवरा कर 10वीं एवं 12वीं कक्षा के बच्चों को छुटि्टयों में पढ़ाई करवाने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया। वर्तमान में विद्यालय में शुभंकर कुमार, वासु सरकार, महेंद्र मंडल, मनोज सरकार, अमित कुमार पांडे, मनजीत विश्वास, प्रताप कुमार, प्रताप अधिकारी, संजीव कुमार नियमित आकर अपने-अपने विषयों का अध्ययन करवा रहे हैं। अभिभावक भी इस पहल से खुश होकर हरसंभव सहयोग कर रहे हैं। 

विद्यार्थी नहीं कर रहे कक्षाएं मिस
विद्यार्थी भी छुटि्टयों में मौजमस्ती करने के बजाय अपने बेहतर अंक लाने के लिए कक्षाएं मिस नहीं कर रहे हैं। शिक्षक दिवाकर हालदार के निर्देशन में सभी शिक्षक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नियमित रूप से पहुंचकर विज्ञान, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंग्रेजी विषय की पढ़ाई करवाकर बच्चों के शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार करने में जुटे हैं।