बहराइच :  आवास की जांच के लिए गए बीडीओ और सचिव से नोकझोंक, केस दर्ज

बीडीओ और सचिव की तहरीर पर ग्राम प्रधान पति समेत छह पर दर्ज हुआ मुकदमा

बहराइच :  आवास की जांच के लिए गए बीडीओ और सचिव से नोकझोंक, केस दर्ज

अमृत विचार, बहराइच। बलहा विकास खंड के ग्राम पंचायत महोली शेरखान गांव में आवास की जांच करने गए बीडीओ और सचिव से ग्राम प्रधान पति समेत अन्य ने नोकझोंक की। अभद्रता करते हुए धमकी दी। जिस पर बीडीओ और सचिव ने कोतवाली पहुंचकर संयुक्त तहरीर दी। पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत छह लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सभी आरोपों को फर्जी बताते हुए कमीशन का खेल बताया है।

बलहा विकास खंड के ग्राम पंचायत महोली शेरखान की ग्राम प्रधान नादिरा बेगम ने अपात्रों को आवास देने का आरोप लगाया था। उन्होंने शिकायत पत्र भेजकर पात्रों को आवास न देने की बात कही। जिस पर खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव और ग्राम पंचायत सचिव सहनवाज अहमद शुक्रवार को गांव में जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान ही ग्राम प्रधान पति नसीर अहमद और सचिव के बीच बवाल शुरू हो गया।

आरोप है कि खंड विकास अधिकारी जब अपने वाहन में बैठ गए तो वहां पर जाकर ग्राम प्रधान पति ने नोकझोंक की। इससे खंड विकास अधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर सचिव के साथ संयुक्त रूप से तहरीर दी।

कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि तहरीर पर सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बीडीओ का कहना है कि ग्राम प्रधान पति ने धमकी दी है। जिस पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं ग्राम प्रधान पति का कहना है कि कोई धमकी नहीं दी गई है। बल्कि कमीशन के खेल में दबाव बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-बहराइच : लेखपालों को नहीं मिल रहा खसरे के फॉर्म प्रारूप का प्रिंट आउट

 

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग