अजमेर: रेलवे प्रशासन द्वारा दो जोडी उर्स स्पेशन ट्रेनो का होगा संचालन
अजमेर। राजस्थान में ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें सालाना उर्स में रेलवे प्रशासन द्वारा दो जोड़ी उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। अजमेर मंडल मुख्यालय से पुष्ट जानकारी के अनुसार उर्स मेले में जायरीन यात्रियों की सुविधा हेतु मदार-बांद्रा टर्मिनस-मदार उर्स रेलसेवा (एक ट्रिप) का संचालन 27 जनवरी से होगा जिसके तहत गाड़ी संख्या 09657 तथा वापसी में 28 जनवरी को गाड़ी संख्या 09658 चलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें - पंजाब: Police और BSF ने किया 31.02 KG हेरोइन बरामद, दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
इसी तरह दौराई-बांद्रा टर्मिनस-दौराई (अजमेर) उर्स स्पेशल रेलसेवा (एक ट्रिप) गाड़ी संख्या 09659 28 जनवरी को रवाना होगी और वापसी में गाड़ी संख्या 09660 29 जनवरी को संचालित की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि गरीब नवाज के उर्स को देखते हुए अन्य मार्गों पर भी उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन होगा।
ये भी पढ़ें - पटना चिड़ियाघर: मिलेंगे पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत मैसूर से बाइसन, जेबरा, ढोले और काला हंस