सच्ची खबरें जनता तक पहुंचाना मीडिया के लिए एक चुनौती- CM भूपेश बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के वर्तमान दौर में अपने लक्ष्य से नही भटकना सही और सच्ची खबरें जनता तक पहुंचाना मीडिया के लिए एक चुनौती है। बघेल ने एक टी.वी चैनल के शुभारंभ कार्यक्रम को कल रात यहां सम्बोधित करते हुए कहा कि आज कई मीडिया समूह लोगों का माइंड सेट करने का काम कर रहे है। नफरत का जहर फैलाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष रह कर सही, सकारात्मक और सुकून देने वाली खबरें जिससे जीवन की उम्मीद बनी रहे, बेहद जरूरी है।
उन्होने कहा कि लोगों की भावनाएं इस चैनल के माध्यम से सरकार तक पहुंचे और सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचे,यही अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि चैनल के माध्यम से ऐसी खबरे और कार्यक्रम प्रसारित होने चाहिए,जिससे तनाव भरी जिंदगी में उम्मीद बढ़े और जीवन में नया रास्ता मिले। इस अवसर पर प्रसिद्ध पटकथा लेखक अशोक शर्मा के आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक स्व. हबीब तनवीर के स्मृति को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए रायपुर के एक चौक/सड़क का नामकरण उनके नाम पर किए जाने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : हाथ में झोला लिए गली-गली दान मांगते आए नजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल