छत्तीसगढ़ : हाथ में झोला लिए गली-गली दान मांगते आए नजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ : हाथ में झोला लिए गली-गली दान मांगते आए नजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पर राजधानी की मठपारा की सड़कों पर आज अलग नजारा देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाथ में झोला लिए गली-गली दान मांगते नजर आए। बघेल ने करीब आधे घंटे तक गलियों में घूम-घूम कर सभी से दान लिया।

ये भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत

 बघेल को देखकर मठपारा के निवासी घरों से निकलकर बाहर आए और उनके झोले में अनाज,सब्जी आदि दान स्वरूप डाली। दान देने वालों में छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं,बुजुर्ग बड़े उत्साह से शामिल हुए।इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी वहां मौजूद बच्चों को दान स्वरूप राशि भेंट की।

छेरछेरा : छेरछेरा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गली-गली घूमकर मांगा दान,  मुख्यमंत्री को देख मठपारा के बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों ने घर से ...

बघेल ने छेरछेरा पर्व के अवसर पर दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर  बघेल ने सभी को छेरछेरा की बधाई देते हुए कहा कि छेरछेरा का पर्व हमें बड़ा संदेश देता है क्योंकि इस दिन दान दिया जाता है और दान लिया भी जाता है। दान देना उदारता और दान लेना अहंकार को नष्ट करने का प्रतीक है।

छेरछेरा में दान की राशि जनकल्याण में खर्च की जाती है। उन्होंने कहा कि किसान खेत में फसल की पैदावार और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं।अन्नदाता किसान समेत सभी वर्ग अनाज को दान करते है। उन्होने कहा कि भगवान बालाजी की कृपा से इस साल बहुत अच्छी पैदावार हुई है,अब तक 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका,और एक भी किसान की शिकायत नहीं आयी। सभी किसानों को तत्काल भुगतान भी हुआ। कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री को धान से तौला भी गया।

ये भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: मशहूर चित्रकार श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री को भेंट की तैलचित्र, मोदी ने शेयर की तस्वीर

ताजा समाचार

यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जेलेंस्की के साथ '100-साल की साझेदारी' संधि पर करेंगे हस्ताक्षर 
लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी
बरेली: नगर निगम में पकड़ा गया बड़ा खेल...आठ करोड़ के काम चहेते ठेकेदारों को दिए
मुरादाबाद : कार में प्रेमी के साथ थी पत्नी, बोनट पर लटक गया पति, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार