जौनपुर: बलात्कार और पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को मड़ियाहूं क्षेत्र में करीब 10 बजे सुबह मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह थाना पुलिस टीम के साथ दिलावरपुर रेलवे क्रासिंग से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त दिशांत पुत्र देव नारायण निवासी ग्राम पसना थाना अखंडनगर जिला सुल्तानपुर का रहनेवाला है जिसके विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 401/2022 धारा- 363, 366, 376 पास्को एक्ट के तहत दर्ज है। बता दें कि ये आरोपी काफी दिनों से वांछित चल रहा था। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- जौनपुर: चौपाल लगाकर मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी जन समस्या, निस्तारण का दिया निर्देश