सपा विधायक लकी यादव ने सरकारी तंत्र पर लगाया अनसुनी का आरोप, जानें क्या मामला
जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक लकी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के तंत्र पर निशाना साधते हुए अनसुनी करने का आरोप लगाया हैं। मल्हनी विधायक का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए विद्युत विभाग को 6 माह पूर्व अपनी विधायक निधि से ₹2 करोड़ दिए थे। जो कार्य विभाग अभी भी शुरू नहीं करवा सका।
नौपेड़वा बाजार में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक लकी यादव ने कहा कि प्रदेश का एक मात्र विधायक हूँ, जिसने अपनी विधायक निधि की 2 करोड़ की निधि राशि को विद्युत विभाग को दे दिया हैं। ताकि क्षेत्र के बिजली के खम्बे, तार व ट्रांसफार्मर को बदला जा सके। जिससे शहर की विद्युत व्यवस्था को सही किया जा सके। इस मामले में हमारी बिजली विभाग के ए.सी से बात हुई है उन्होंने जल्दी कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।
इसके साथ विधायक ने कहा कि कार्य के पीछे देरी का कारण सरकारी सिस्टम का अनसुना कर देना वाला रवैया बताया हैं। उन्होंने कहा इससे पहले उन्होंने कोरोना काल में 25 लाख रूपए सीएससी में पड़वा में आकर्षण प्लांट को दिया था। जो आज कल बंद पड़ा हैं।
यह भी पढ़ें:-एसजीपीजीआई: नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन कल