बहराइच: 15 बोरी खाद के साथ तीन तस्करों को एसएसबी ने पकड़, मुकदमा दर्ज

बहराइच: 15 बोरी खाद के साथ तीन तस्करों को एसएसबी ने पकड़, मुकदमा दर्ज

अमृत विचार, बहराइच। एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान 15 बोरी खाद के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। खाद और तस्करों को कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया है। जबकि खाद को सीज कर दिया गया है। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान गश्त कर रहे थे।

एसएसबी के उप कमांडेंट तपन दास ने बताया कि गुरुवार रात को सीमा पर पिलर संख्या 653/02 के पास एसएसबी जवान पहुंचे। सीमा चौकी रंजीत बोझा के जवान भारतीय सीमा क्षेत्र में 15 खाद के साथ तीन लोग दिखे। इन सभी को रोक कर एसएसबी जवानों ने कागजात की मांग की तो सभी नहीं दिखा पाए।

इस पर तीनों को रूपईडीहा कस्टम अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। कस्टम विभाग की ओर से बरामद खाद को सीज कर दिया गया है। जबकि पुलिस ने तीनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उप कमांडेंट ने बताया कि भारतीय खाद नेपाल में प्रतिबंधित है। जिस पर कार्यवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:-Unnao Murder : गंगाघाट में युवक का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस शिनाख्त का कर रही प्रयास