बरेली: स्वच्छता एप करें डाउनलोड, कहीं गंदगी दिखे तो भेजें फोटो

बरेली: स्वच्छता एप करें डाउनलोड, कहीं गंदगी दिखे तो भेजें फोटो

बरेली, अमृत विचार। स्वच्छता एप डाउनलोड कर आप शहर के जिम्मेदार नागरिक की श्रेणी में आ सकते हैं। शहर विकास मंत्रालय का यह एप हर शहरी के लिए है। शहर में कहीं भी जा रहे हैं और आप को मेनहोल का ढक्कन गायब मिलता है। कहीं पानी की पाइप लाइन टूटी है, किसी मोहल्ले में कूड़े का ढेर लगा है और कचरा उठाने वाली गाड़ी नहीं आ रही है। इस तरह की कई समस्याओं के लिए अब आपको नगर निगम आकर कोई पत्र लिखने या देने की जरूरत नहीं है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: मुंशीनगर की सड़क बननी शुरू, कॉलोनी के रास्ते पर दिक्कत बढ़ी

एप के जरिए ही आप अपनी और दूसरों की समस्या का भी समाधान करा सकते हैं। एप में दर्ज शिकायत को अफसर छिपा नहीं पाएंगे। उन्हें समस्या का हल करना ही होगा और रिपोर्ट आपके मोबाइल पर देनी होगी। इसके लिए आपकी भेजी फोटो और उनके द्वारा हल की गई समस्या का फोटो दोनों आपके मोबाइल पर आएगा। इस तरह नगर निगम की छोटी छोटी समस्या का हल आसानी से हो सकेगा। इससे नगर निगम की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार आएगा। गुरुवार को निगम पार्क में आयोजित कार्यक्रम में इसकी जिम्मेदारी कर्मियों को सौंपी गई। प्रत्येक कर्मी 100 लोगों यह एप डाउनलोड करवाएगा। 

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह व सहायक नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी ने इसके लिए कर्मचारियों को शपथ भी दिलवाई। सभी कर्मचारी 100 घंटे श्रमदान भी कराएंगे। इसके लिए कार्य के दौरान कहीं भी जाएं वहां सफाई नहीं मिले तो इसके लिए लोगों को प्रेरित करें। एप डाउनलोड करने के बाद उसमें मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसका सत्यापन ओटीपी के जरिए होगा। इसके बाद जरूरी जानकारी देने के बाद एप खुलेगा। इसके जरिए कहीं ओवरफ्लो सेप्टिक टैंक, सीवर व मृत पशु की जानकारी दी जा सकेगी। एप में शहर को रेटिंग देने का भी विकल्प है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब तौल लिपिक की एक केंद्र पर दो बार नहीं होगी तैनाती