बरेली: अब तौल लिपिक की एक केंद्र पर दो बार नहीं होगी तैनाती

बरेली, अमृत विचार। गन्ना विभाग ने शिकायतों के बाद क्रय केंद्रों पर घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर भूसरेड्डी ने पेराई सत्र 2022-23 में गन्ना क्रय-केंद्रों पर तैनात तौल लिपिकों के पाक्षिक स्थानांतरण स्मार्ट गन्ना किसान एप के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। स्थानांतरण भी इस तरह से होगा कि एक तौल लिपिक की तैनाती किसी गन्ना क्रय केंद्र पर दोबारा न हो सके।
ये भी पढ़ें- बरेली: इंसानियत शर्मसार! नौ साल की बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म...कहीं चीख न निकल जाए सौतेली मां दबाती रही मुंह
केन इंप्लीमेंटेशन कमेटी प्रत्येक माह की 2 एवं 17 तारीख को आयोजित होने वाली बैठकों के बाद माह की 4, 5, 6 एवं 19, 20, 21 तारीख को विभागीय अधिकारियों के माध्यम से स्थलीय जांच कराते हुए तौल लिपिकों की तैनाती का भौतिक सत्यापन भी करेगी। तौल लिपिकों के पाक्षिक स्थानांतरण को पारदर्शी बनाए जाने के लिए गन्ना एवं चीनी शाखा के जांचकर्ता अधिकारियों द्वारा क्रय केंद्र से वीडियो कॉल कर क्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्त एवं उप चीनी आयुक्त को तौल लिपिकों की तैनाती की पुष्टि कराई जाएगी ताकि गन्ना खरीद में पारदर्शिता बनी रहे।
गन्ना समिति से जुड़ी शिकायतें के लिए जारी किए नंबर
बरेली गन्ना समिति से जुड़े किसान 7081202501, बहेड़ी के किसान 7081202500, नवाबगंज के किसान 7081202503, मीरगंज के किसान 7081202504, सेमीखेड़ा के किसान 7081202505, फरीदपुर के किसान 7081250502 और भुड़िया के किसान 7081202500 पर कॉल कर संबंधित ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के पास सर्वे, सट्टा, पर्ची, एसएमएस, मोबाइल नंबर आदि से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराकर समाधान पा सकेंगे। इसके अलावा डीसीओ के सीयूजी नंबर 7081202227 पर भी गन्ना किसान अपनी समस्याओं का निदान नहीं होने पर संपर्क कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: डेलापीर मंडी में आवारा पशुओं का आतंक, शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समाधान