बरेली: मुंशीनगर की सड़क बननी शुरू, कॉलोनी के रास्ते पर दिक्कत बढ़ी
बरेली, अमृत विचार। डेढ़ साल के बाद मुंशीनगर क्षेत्र में शिव मंदिर के पास सड़क के बीच का हिस्सा लोगों को राहत देगा। वनमंत्री डॉ अरुण कुमार के प्रयासों से इस सड़क को ग्रामीण अभियंत्रण सेवा बनवा रहा है। गुरुवार को छोड़े टुकड़े पर आरसीसी की सड़क डाली जा रही है। दो दिन में सड़क पड़ जाएगी लेकिन जहां पर सड़क डाली जा रही है उसके बीच से सरदार जी कालोनी का रास्ता है जो पूर्णता कच्चा है। यहां लोगों की दुश्वारियां और बढ़ गई हैं। वनमंत्री के समक्ष कालोनी के गेट तक सड़क निर्माण की मांग भी उठाई थी। सड़क बनने को पास हुई लेकिन सड़क पर कोई काम शुरू नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा में मुसलमानों का हित पूरी तरह सुरक्षित- कुंवर बासित
कालोनी के लोग कीचड़ और पानी भरे गड्ढे से निकलने को मजबूर हैं। बच्चे तो वहां से निकल भी नहीं सकते हैं। अभी जो हालात बने हैं, उससे आने वाले दिनों में दिक्कतें और बढ़ेंगी। इस कालोनी की नालियां भी मुख्य सड़क की नालियों से नहीं जोड़ी गई हैं। इससे पानी सड़क पर फैला रहता है। अमृत विचार ने कालोनी की समस्या कई बार प्रमुखता से उठाई तब वनमंत्री ने संज्ञान लिया और निरीक्षण कर यहां सड़क निर्माण कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। कालोनी गेट तक सड़क निर्माण के लिए अभी अधिकारियों ने अपना स्पष्ट रुख नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार
