CM नीतीश विपक्ष को एकजुट करने के लिए मार्च के बाद कर सकते हैं देश की यात्रा
बेतिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्ष को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट करने के लिए मार्च के बाद देश की यात्रा पर निकल सकते हैं। कुमार ने गुरुवार को "समाधान यात्रा" के पहले दिन मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी वह बिहार में चल रही विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए यात्रा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - MP: अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से 60 सूअरों की मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
यह यात्रा इस साल फरवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होगा जो मार्च के अंत तक चलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार विधान मंडल का बजट सत्र समाप्त होने के बाद वह राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को एकजुट करने के लिए नए सिरे से कोशिश शुरू करेंगे।
मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह इसके लिए पूरे देश की यात्रा करेंगे तब उन्होंने कहा, "समाधान यात्रा के बाद विधानसभा का बजट सत्र है उसके बाद वह आगे इन चीजों को देखेंगे ।" उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि देश के किसी भी हिस्से से इसके लिए यदि उन्हें बुलाया जाएगा तो वह जरूर जाएंगे।
कुमार ने कहा कि अभी वह इस बात को लेकर अधिक चिंतित हैं कि उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और परियोजनाओं को पूरा किया गया है या नहीं। उन्हें व्यक्तिगत रूप से यह देखने का मौका मिलेगा कि पूर्व में दिए गए उनके निर्देशों का पालन किया गया या कोई कमी रह गई है।
यदि पूरा हो गया है तो यह खुशी की बात है लेकिन यदि कहीं कोई कमी रह गई है, तो वह संबंधित अधिकारियों को इसे पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश देंगे। वह यात्रा के दौरान राज्य के हर हिस्से में जाएंगे और विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।
ये भी पढ़ें - कंझावला कांड: पुलिस और भाजपा पीड़िता की छवि धूमिल करने के लिए ‘सबूत गढ़ रही’- AAP