बहराइच: घाघरा के दलदल में फंसे गोवंश को पुलिसकर्मियों ने बचाया

रोडवेज बस में बैठे यात्री ने दी सूचना तो झटपट पहुंच गई मौके पर पुलिस

बहराइच: घाघरा के दलदल में फंसे गोवंश को पुलिसकर्मियों  ने बचाया

अमृत विचार, जरवल रोड (बहराइच)। रोडवेज बस में बैठे यात्री ने घाघरा नदी के दलदल में गोवंश के फंसे होने की सूचना पुलिस को 112 नंबर डायल कर दी। सूचना पर झटपट पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घाघरा नदी के दलदल में फंसे गोवंश पशु को कड़ाके की ठंड में अपनी जान जोखिम में डालकर कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। 

पुलिसकर्मियों के इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं। घाघरा नदी के कछार के दलदल में फंसे गौवंशीय पशु को देख लखनऊ से बहराइच जा रहे हैं रोडवेज यात्री ने बस के अंदर से ही 112 नंबर डॉयल कर सूचना दी थी। इस सूचना पर पीआरबी 1563 जरवल रोड ने मौके पर पहुंचकर घाघरा घाट पुलिस चौकी स्टाफ और क्षेत्र के लोगों को मदद के लिए बुलाया। 

ग्राम पंचायत तपेसिपाह से रस्सा बल्ली मंगवाकर कांस्टेबल मुकेश कुमार, सत्येंद्र यादव, चंद्रशेखर सिंह, अमरेंद्र यादव ने बल्ली के सहारे दलदल में जाकर कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को दलदल से निकाल लिया।

यह भी पढ़ें:-कड़ाके की सर्दी और धुंध से जनजीवन प्रभावित, तापमान शून्य से नीचे

ताजा समाचार