Video: हरदोई में BJP बूथ अध्यक्ष को रिवॉल्वर दिखा स्कूल में उठा ले गए दबंग, लात-घूंसों से की जमकर पिटाई
हरदोई/कछौना। नए साल के जश्न के बीच कछौना कोतवाली के टिकारी में निजी विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा बूथ अध्यक्ष को दबंगों ने कमरे में बंद कर रिवाल्वर लगाकर बुरी तरह से पिटाई की। जिसका वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। वहीं इस मामले में पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष ने पूरे मामले की शिकायत कछौना पुलिस से की गई है।
हरदोई में भाजपा बूथ अध्यक्ष को दबंगों ने कमरे में बंद पीटा, पदाधिकारियों में आक्रोश pic.twitter.com/f3kMrCBBRJ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 3, 2023
बताया गया है कि कछौना कोतवाली ग्राम अरसेनी निवासी मुनेश्वर प्रसाद भाजपा बूथ अध्यक्ष हैं। 31 दिसंबर को बब्लू सिंह के बेटे का जन्म दिन कार्यक्रम था। आयोजन में स्व.गजराज सिंह बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज में गए थे। जहां पर पहले से मौजूद टिकारी निवासी अनिल तिवारी पुत्र विष्णु नारायण तिवारी अपने साथी सोनू रमेश कुमार के साथ विद्यालय के एक कमरें में खींच ले गए।
जहां पर बिना वजह तीनों लोगों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि अनिल तिवारी ने अपनी रिवाल्वर की बट से बुरी तरह से चेहरे पर किया और धमकाते हुए कहा कि 'बड़े भाजपा नेता बन रहे हो, जान से मार देंगे', दबंगों का ऐसा कहते हुए वीडियो भी बनाया जिसे कई व्हाट्सएप ग्रुप पर दबंगों ने धमकाने की नियत से वायरल किया।
पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष बुरी तरह से सदमे में है पूरे घटना को लेकर कोतवाली कछौना में सोमवार को लिखित शिकायत दी है। इस घटना को लेकर भाजपा पदाधिकारियों में काफी आक्रोश बना हुआ है। भाजपा मंडल अध्यक्ष बेनीगंज देवसेन अवस्थी ने बताया कि दबंगों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी। इस बारे में एसएचओ कछौना संदीप कुमार सिंह ने बताया है कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: पुलिस बूथ का थानाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन