भजन संध्या : 'हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा...'

अमृत विचार, हरदोई। शहर के रेलवे गंज स्थित दुलीचंद चौराहे पर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पर शनिवार को भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें बरेली से मुकेश सांवरिया और पीलीभीत से आए ज्ञान दीवाना और रश्मि चंचल ने श्री खाटू श्याम के भजन गीत सुना कर बाबा के भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बरेली से आए मुकेश सांवरिया ने गणेश वंदना और बालाजी की वंदना से किया, उसके बाद कई गीत गाकर लोगों को झूमनें पर मजबूर कर दिया, ज्ञान दीवाना और रश्मि चंचल ने भी खाटू श्याम बाबा के गीत गाकर वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया,।
इस दौरान "हम सब बाराती बाबा दूल्हा बनने वाला है...', "हारे के सहारे आजा ,तेरा दास पुकारे आजा ...'..,'तेरी अखियां करे इंतजार. ..'..सच्चा है दरबार...,श्याम नाम रस पीले...,लुट रहा लुट रहा शयाम नाम का खज़ाना लुट रहा' की तरह एक से बढ़कर एक गीत सुनाए।
इस मौके पर सुनील अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,अमित अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,अमित सिंह,, विनीत गुप्ता,अक्षत गुप्ता, सचिन शुक्ला सहित सैकड़ों बाबा के भक्त मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव : तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक-युवती को रौंदा, दोनों की हुई मौत