रामपुर : वनकर्मी ने दरोगा पर झोंका फायर, बाल-बाल बचे

वन दरोगा का वीडियो वायरल, पीपली वन जांच को पहुंचे डीएफओ , वनकर्मी की करतूत से दहशत

रामपुर : वनकर्मी ने दरोगा पर झोंका फायर, बाल-बाल बचे

स्वार (रामपुर),अमृत विचार। डीएफओ के करीबी वनकर्मी ने वन दरोगा पर तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। वन दरोगा का वीडियो वायरल होने पर विभाग में हड़कंप मच गया । वन दरोगा का आरोप है कि विभाग के आलाधिकारी घटना को दबाने में लगे हैं। 

थाना मिलकखानम क्षेत्र के पीपली वन स्थित चौकी पर बीते दिनों किसी बात को लेकर वन दरोगा ठाकुर सिंह रावत की वनकर्मी अमित कुमार से कहासुनी हो गई थी। जिससे क्षुब्ध वनकर्मी ने जान से मारने की नीयत से वन दरोगा पर तमंचे से फायर झोंक दिया था। जिस पर वन दरोगा ने चौकी पर बने कमरों में घुसकर जान बचाई थी। फायर की आवाज पीपली वन में गूंजने पर अन्य कर्मी आ गये थे। बमुश्किल वनकर्मी को समझा-बुझाकर शांत कराया था। डरे सहमे वन दरोगा को कमरे से बाहर निकाला गया। वन दरोगा ने मामले से वन रेंजर को अवगत कराया था जिस पर रेंजर ने वन कर्मी की जमकर फटकार लगाई थी।

वन दरोगा के मिलकखानम थाने में वनकर्मी की शिकायत करने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया है। तब रेंजर ने डीएफओ राजीव कुमार को अवगत कराया था। जिस पर डीएफओ ने पीपली वन पहुंचकर जांच की। थाने में वनकर्मी ने जान मारने की नीयत से फायर झोंकने की शिकायत करने पहुंचे वन दरोगा का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर डीएफओ ने अपने चहेते वनकर्मी को बचाने के लिये वन दरोगा को कोई भी कार्रवाई नहीं करने की सख्त हिदायत दी। जिससे वनकर्मी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं उनमें रोष व्याप्त है।

पहले भी कर्मचारियों पर फायर कर चुका वनकर्मी
गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व इसी वनकर्मी ने वन रक्षक हरपाल सिंह पर जान से मारने के लिए फायर झोंक दिया था। जिसमें रन रक्षक बाल-बल बच गया था। दो घटनाएं होने से  वन कर्मी से अन्य वन कर्मी खौफजदा है। वहीं वन कर्मियों में चर्चा है कि मिलकखानम पुलिस ने उक्त वन कर्मी से तमंचा भी बरामद कर लिया है। एसडीओ उमेशचंद्र पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर डीएफओ ने मौके पर पहुंच जांच की थी । जांच चल रही है उसी के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी

ये भी पढ़ें :  रामपुर: कैप्सूल पलटने से  गैस रिसाव, ग्रामीणों ने जागकर काटी रात