अपना दल का ऐलान : बिना किसी भेदभाव के बीजेपी के साथ लड़ेगी निकाय चुनाव
By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। अपना दल (एस) ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में अपना दल (एस) व बीजेपी एक साथ चुनाव लड़ेगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार का निकाय चुनाव पार्टी बिना किसी भेदभाव के मजबूती से लड़ेगी। हालांकि, आशीष पटेल ने यह ऐलान अपना दल (एस) की मासिक बैठक के दौरान किया है। जिस पर पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सहमति जताई है।
यह भी पढ़ें:-साइबर ठगी : होटल बुकिंग के नाम पर रिटायर्ड बैंककर्मी से हड़पे 35 हजार