लखनऊ: मदरसों में जल्द शुरू होगी प्री प्राइमरी कक्षाएं, मार्च में जारी होगा नया शिड्यूल
विज्ञान-गणित के साथ दी जाएगी कंप्यूटर शिक्षा

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मदरसों में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही प्रदेश के सभी मदरसों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की जाएंगी। वहीं मदरसों में मार्च के महीने में बोर्ड का कैलेंडर जारी होता है। उसी समय प्री प्राइमरी कक्षाओं का नया शिड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मदरसों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ऐसे में अब मदरसों में नई शिक्षा व्यवस्था के तहत बच्चों को विज्ञान, गणित समेत अन्य विषय भी पढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा मदरसों में पढ़ने वालों बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाएगी। मदरसों में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम बनाने का काम भी शुरू कर दिया है।
मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ़्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि मदरसों को आधुनिक बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अब मदरसों के बच्चों को विज्ञान, गणित जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे और सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए मदरसा शिक्षा बोर्ड तेजी से काम कर रहा है। खबरों की मानें तो गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने का कारण यही है कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सके।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: मायावती ने भारत जोड़ो यात्रा के निमंत्रण पर दिया धन्यवाद