संभल: एक दिन में 100 अपराधियों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई
संभल पुलिस का कानून व्यवस्था को लेकर नए साल पर बड़ा कदम

अमृत विचार, संभल। संभल जिला पुलिस ने साल के आखिरी दिन 100 सक्रिय अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर कानून व्यवस्था के मद्देनजर बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस समय-समय पर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करती रही है लेकिन इतनी बड़ी कर्रवाई पहली बार की गई है।
पुलिस ने 10 दिन पहले से एक खास अभियान पर काम शुरू किया।
इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों ने जिले में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट की कार्रवाई की तैयारी की । गोवध व अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई के दायरे में लाया गया।
साल के आखिरी दिन तक 24 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट, जबकि 76 पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि साल के आखिरी दिन सौ अपराधियों पर कार्रवाई करना अपराधियों में डर की भावना पैदा करेगा।