मथुरा: बांके बिहारी के दर्शनों के साथ नए साल की शुरुआत को आतुर श्रद्धालु

मथुरा: बांके बिहारी के दर्शनों के साथ नए साल की शुरुआत को आतुर श्रद्धालु

मथुरा, अमृत विचार। साल के पहले दिन की शुरुआत अपने अराध्य श्री बांके बिहारी के दर्शनों के साथ करने की अभिलाषा लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रज भूमि पहुंच चुके हैं। 2022 के अंतिम दिन शनिवार को वृंदावन में इतनी भीड़ थी कि दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को घंटो लाइन में लगकर दर्शन करने पड़े। रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- मथुरा: नववर्ष पर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की सलाह, बच्चों-बुजुर्गों और महिलाओं को साथ नहीं लाने की अपील

उधर, वृंदावन समेत ब्रज के अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए  मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। रविवार को दर्शनों को उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजामात किए हैं। प्रशासन ने हर तिराहा चौराहा पर श्रद्धालु मित्र तैनात किए हैं। साथ ही उन्हें श्रद्धालु मित्रों से बाहर से आने वाले भक्तों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालु मित्र एनसीसी, एनएसएस, स्काउट और नेहरू युवा केंद्र से जुड़े हुए युवा हैं।

साल के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मथुरा-वृंदावन के होटलों, गेस्ट हाउस, धर्मशाला एवं आश्रमों में अपना डेरा जमा लिया है। हालात यह है कि मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए कमरा खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ को लाइन में लगाकर दर्शन कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सुगंधित इत्र का छिड़काव कराया गया। साथ ही रंग बिरंगी रोशनी एवं गुब्बारों से बांके बिहारी समेत मथुरा-वृंदावन के मंदिरों को सजाया गया है। 

पर्यटन विभाग के अनुसार 2021 में 20 लाख श्रद्धालु आए थे। इस वर्ष यह आंकड़ा 25-30 लाख पहुंच सकता है। कोरोना के पीक वर्ष 2020 में भी ब्रज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 91 लाख 26 हजार 481 थी। इनमें 23 हजार 481 विदेशी श्रद्धालु थे। पुलिस प्रशासन ने दर्शनार्थियों को कोविड नियमों के तहत ही लाइन में दर्शन कराए। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल आदि राज्यों के साथ ही विदेशों से भी श्रद्धालु वृंदावन आए हैं। 

उन्होंने बताया कि दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को यहां सुखद एहसास हो इसके लिए इंतजाम किए हैं। ट्रेफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मंदिरों के गेट पर श्रद्धालुओं को प्रवेश कराने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं से अपील है कि जो व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। उसमें सहयोग करें। जो रुट तय किए गए हैं श्रद्धालु उन्हीं का प्रयोग करें। सभी श्रद्धालु कोविड नियमों का कडाई से पालन करें।

नगर निगम ने बनाए फैसिलिटी सेंटर और सेल्फी प्वाइंट 
नये साल के उपलक्ष्य में वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर नगर निगम ने ठा. श्रीबांके बिहारी मंदिर के पास अस्थाई फैसिलिटी सेंटर बनाए हैं। नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि वीआईपी पार्किंग और विद्यापीठ चौराहे के समीप झुनझुन वाला कोठी में यह सेंटर बनाए गए हैं। यहां लोगों के बैठने के लिए कुर्सी, दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। यहां श्रद्धालु सेल्फी लेकर अपने सुखद पदों को मोबाइल में कैद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- तीन जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का मथुरा में होगा जोरदार स्वागत, तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक