अयोध्या : बोर्ड परीक्षा में अव्यवस्था हुई तो जिम्मेदार जाएंगे जेल :गुलाब देवी
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा

अमृत विचार, अयोध्या। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी शनिवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने सरकिट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ आगामी यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने परीक्षा को सुचारू रूप से नकलमुक्त सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पाण्डेय व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय को निर्देश दिये कि परीक्षा व्यवस्था में कहीं कोई गड़बड़ी किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिये।
बैठक के बाद मीडिया से औपचारिक बातचीत में माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह नये साल के प्रारंभ में अपने विभागीय बैठक लेने आई हैं। उन्होंने बैठक में 2023 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिए परीक्षाओं को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हैं।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अधिकारियों को यह स्पष्ट कहा गया है कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिये। यदि अव्यवस्था का प्रयास हुआ तो दोषियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में तदर्थ शिक्षकों को लेकर परिस्थितियों का अवलोकन किया जा रहा है।
मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि वह नये साल में अयोध्या दर्शन और रंग महल में आयोजित महोत्सव में भागीदारी करने आई हैं। माध्यमिक शिक्षा मंत्री रात्रि विश्राम सरकिट हाउस में करेंगी और सुबह अयोध्या में दर्शन पूजन के बाद लखनऊ रवाना होंगी।
यह भी पढ़ें-बहराइच : नियमित मानदेय और ब्लॉक कर्मी का दर्जा देने की मांग