बरेली : मंत्री ने किया 300 बेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद मिले डॉक्टर

बरेली : मंत्री ने किया 300 बेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद मिले डॉक्टर

बरेली,अमृत विचार। जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए तीन सौ बेड कोविड अस्पताल में ओपीडी शुरू की जा चुकी है, लेकिन शनिवार को जब वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरूण कुमार ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तो अस्पताल से डॉक्टर गायब मिले। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है।

मंत्री अरुण कुमार ने शनिवार सुबह 300 बेड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि ड्यूटी के दौरान डॉक्टर लापता हैं। इलाज कराने आने वाले मरीज परेशान हैं। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने फोन पर वार्ता की, तो कुछ डॉक्टर अपनी सफाई देते हुए नजर आए।

औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना की चौथी लहर अपना पैर पसार रही है। जिसको लेकर डॉक्टरों को सतर्कता बरतनी चाहिए। मरीजों के साथ कोई जान का खिलवाड़ ना हो। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की खास व्यवस्था हो। जिस पर मरीज को उसका लाभ मिल सके। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें : नियमित टीकाकरण बच्चों को कई खतरनाक बीमारियों से रखता है दूर- विशेषज्ञ