टनकपुर: आज और कल मां पूर्णागिरि धाम में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

टनकपुर: आज और कल मां पूर्णागिरि धाम में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

टनकपुर, अमृत विचार। थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के मौके पर देश के सुविख्यात मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भाड़ होने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्णागिरि क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। वहीं, मां पूर्णागिरि मंदिर समिति द्वारा इस बार भी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। धाम में शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं सैलाब उमड़ेगा। 

इधर, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से टनकपुर से मां पूर्णागिरि धाम तक 6 सेक्टरों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य मंदिर, काली मंदिर, भैरव मंदिर, ठुलीगाड़, बूम और टनकपुर क्षेत्र को 6 सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए अन्य जिलों से एक प्लाटून पीएसी, 12 दरोगा एवं 60 कांस्टेबल महिला और पुरुष जवानों को तैनात किया जा रहा है।

वहीं, श्री मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन चंद्र तिवारी ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा भी मां पूर्णागिरि में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अपने स्तर से भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, बिजली, यातायात, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं।

इस समय अभी मां पूर्णागिरि धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के बाद श्रद्धालु पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्र नगर और ब्रह्मदेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भी दर्शन के लिए आ रहे हैं, जिसके कारण नेपाल के बाजारों में भी खासी रौनक में बनी हुई है।