Rishab Pant Accident : क्रिकेटर को लगी झपकी, कार डिवाइडर पार, देखें हादसे का भयावह Video
देहरादून। क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ। ये जानकारी SP (ग्रामीण, हरिद्वार) स्वपन किशोर ने दी। कार में रिषभ पंत अकेले थे और उनका खुद का मानना है कि शायद झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ होगा है। अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं। ऋषभ पंत को कुछ मामूली चोटें आई हैं। सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली की ऋषभ पंत के हादसे की सूचना मिली। रुड़की के सक्षम अस्पताल में उनका इलाज हुआ। उनको बेहतर इलाज के लिए देहरादून में मैक्स अस्पताल में भेजा गया है।
ऋषभ पंत को कार हादसे के बाद सड़क किनारे ले गए लोगों का वीडियो सामने आया pic.twitter.com/pHHbCtmz5g
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 30, 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अधिकारियों को उनके इलाज की सभी सम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 30, 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ज़रूरत पड़ने पर एयर ऐम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई जाए। गौरतलब है कि पंत को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मैक्स अस्पताल के डॉ आशीष याग्निक ने बताया कि ऋषभ पंत अस्पताल आए हैं और डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है। अभी चिंता की बात नहीं लग रही और वे स्थिर हैं। डॉक्टरों की टीम की जांच पूरी होने के बाद एक विस्तृत चिकित्सा बुलेटिन जारी किया जाएगा। अभी ऑर्थोपेडिक और प्लास्टिक सर्जन को बुलाया है।
उत्तराखंड में क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में पंत की कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछलती हुई दिख रही है। pic.twitter.com/O8bkpded1E
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 30, 2022
BCCI ने बयान जारी करते हुए कहा कि ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उसकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और पीठ पर घिसने की चोट आई है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें कितनी चोट आई हैं उसका पता लगाने के लिए वह MRI स्कैन कराएंगे और आगे के उपचार की तैयारी करेंगे। BCCI ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के निकट संपर्क में है।
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दिल्ली से रुड़की (उत्तराखंड) जाते वक्त हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई। हादसे के बाद कार की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें कार पूरी तरह जली हुई दिख रही है। वहीं, घायल ऋषभ पंत की भी अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीर सामने आई है।
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट होने के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कार जलती हुई और पंत बेसुध अवस्था में सड़क पर गिरे दिख रहे हैं। इसके बाद उन्हें सड़क किनारे डिवाइडर पर ले गए लोगों का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने बताया था कि पंत कार का शीशा तोड़कर बाहर आए थे।
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार उत्तराखंड में एक डिवाइडर से टकराने के बाद पूरी तरह जल गई जिसका एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। पंत को कई चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पंत के सिर और पीठ पर आईं चोटों को दिखातीं तस्वीरें भी ऑनलाइन सामने आई हैं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऋषभ पंत के कार हादसे के बाद बयान जारी कर कहा है, "ऋषभ की हालत स्थिर है...मेरी प्रार्थनाएं ऋषभ पंत के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट किया, मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है...हम उनके इलाज पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और उन्हें सभी जरूरी मदद प्रदान करेंगे।
कार हादसे में ऋषभ पंत के शरीर में लगी कई जगह चोटें pic.twitter.com/rOr3Dfc3F4
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 30, 2022
उत्तराखंड में क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में पंत की कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछलती हुई दिख रही है। गौरतलब है कि इस हादसे में पंत की कार पूरी तरह जल गई है और पंत को चोटें आई हैं लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।
My thoughts and prayers are with Rishabh Pant as he fights his way back to recovery. I have spoken to his family and the doctors treating him. Rishabh is stable and undergoing scans. We are closely monitoring his progress and will provide him with all the necessary support.
— Jay Shah (@JayShah) December 30, 2022
कार हादसे में घायल हुए ऋषभ पंत को देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद वहां के डॉक्टर आशीष याग्निक ने कहा है कि पंत हड्डी रोग विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जन की निगरानी में हैं। डॉ. याग्निक ने मीडिया से कहा, उनकी हालत स्थिर है। जांच के बाद उनका विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा।
प्रातः 5:22 बजे दिल्ली-रुड़की हाइवे पर क्रिकेटर @RishabhPant17 की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना हरियाणा रोडवेज़ चालक व परिचालक द्वारा 112 पर दी गई, जिसपर #UttarakhandPolice ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल ऋषभ को अस्पताल भिजवाया।
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 30, 2022
इस संबंध में SSP, हरिद्वार की बाइट@ANI pic.twitter.com/xsHGrnFXBZ
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत हादसे के समय कार में अकेले थे और गाड़ी चलाते समय नींद आ जाने से उनका संतुलन बिगड़ा। डीजीपी ने आगे बताया कि वह जलती कार का शीशा तोड़कर बाहर आए थे। पुलिस के मुताबिक, पंत आग से ज़ख्मी हुए हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है।
देखिए wrong side चलने से क्या हो सकता है..#RoadSafety pic.twitter.com/u4OWeOVNBj
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 29, 2022
उत्तराखंड पुलिस ने देखिए, रॉन्ग साइड चलने से क्या हो सकता है? कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी लोगों से अपने वाहन को सड़क पर रॉन्ग साइड में ना चलाने की अपील कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि रॉन्ग साइड के कारण एक 65 वर्षीय बुज़ुर्ग का एक्सिडेंट हो गया।
उत्तराखंड में सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 30 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक 24 घंटे खुली रहेंगी। उत्तराखंड सरकार ने नए साल पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए यह अनुमति दी है। pic.twitter.com/5u9wYRGF5K
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 30, 2022
उत्तराखंड में सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 30 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक 24 घंटे खुली रहेंगी। उत्तराखंड सरकार ने नए साल पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए यह अनुमति दी है। प्रदेश सरकार ने दुकानों-होटलों को इस दौरान नियमों का पालन करने को कहा है।
ये भी पढ़ें : Rishabh Pant Car Accident : 'माथे पर दो चोटें आईं, घुटने का लिगामेंट टूटा', ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर BCCI ने जारी किया बयान