Rishab Pant Accident : क्रिकेटर को लगी झपकी, कार डिवाइडर पार, देखें हादसे का भयावह Video

Rishab Pant Accident : क्रिकेटर को लगी झपकी, कार डिवाइडर पार, देखें हादसे का भयावह Video

देहरादून। क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ। ये जानकारी SP (ग्रामीण, हरिद्वार) स्वपन किशोर ने दी। कार में रिषभ पंत अकेले थे और उनका खुद का मानना है कि शायद झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ होगा है। अन्य पहलुओं की जांच कर रहे हैं। ऋषभ पंत को कुछ मामूली चोटें आई हैं। सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली की ऋषभ पंत के हादसे की सूचना मिली। रुड़की के सक्षम अस्पताल में उनका इलाज हुआ। उनको बेहतर इलाज के लिए देहरादून में मैक्स अस्पताल में भेजा गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ज़रूरत पड़ने पर एयर ऐम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई जाए। गौरतलब है कि पंत को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मैक्स अस्पताल के डॉ आशीष याग्निक ने बताया कि ऋषभ पंत अस्पताल आए हैं और डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है। अभी चिंता की बात नहीं लग रही और वे स्थिर हैं। डॉक्टरों की टीम की जांच पूरी होने के बाद एक विस्तृत चिकित्सा बुलेटिन जारी किया जाएगा। अभी ऑर्थोपेडिक और प्लास्टिक सर्जन को बुलाया है। 


BCCI ने बयान जारी करते हुए कहा कि ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उसकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और पीठ पर घिसने की चोट आई है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें कितनी चोट आई हैं उसका पता लगाने के लिए वह MRI स्कैन कराएंगे और आगे के उपचार की तैयारी करेंगे। BCCI ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के निकट संपर्क में है। 

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दिल्ली से रुड़की (उत्तराखंड) जाते वक्त हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई। हादसे के बाद कार की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें कार पूरी तरह जली हुई दिख रही है। वहीं, घायल ऋषभ पंत की भी अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीर सामने आई है।

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट होने के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कार जलती हुई और पंत बेसुध अवस्था में सड़क पर गिरे दिख रहे हैं। इसके बाद उन्हें सड़क किनारे डिवाइडर पर ले गए लोगों का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने बताया था कि पंत कार का शीशा तोड़कर बाहर आए थे।

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार उत्तराखंड में एक डिवाइडर से टकराने के बाद पूरी तरह जल गई जिसका एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। पंत को कई चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पंत के सिर और पीठ पर आईं चोटों को दिखातीं तस्वीरें भी ऑनलाइन सामने आई हैं।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऋषभ पंत के कार हादसे के बाद बयान जारी कर कहा है, "ऋषभ की हालत स्थिर है...मेरी प्रार्थनाएं ऋषभ पंत के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट किया, मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है...हम उनके इलाज पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और उन्हें सभी जरूरी मदद प्रदान करेंगे।

उत्तराखंड में क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में पंत की कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछलती हुई दिख रही है। गौरतलब है कि इस हादसे में पंत की कार पूरी तरह जल गई है और पंत को चोटें आई हैं लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।

कार हादसे में घायल हुए ऋषभ पंत को देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद वहां के डॉक्टर आशीष याग्निक ने कहा है कि पंत हड्डी रोग विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जन की निगरानी में हैं। डॉ. याग्निक ने मीडिया से कहा, उनकी हालत स्थिर है। जांच के बाद उनका विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत हादसे के समय कार में अकेले थे और गाड़ी चलाते समय नींद आ जाने से उनका संतुलन बिगड़ा। डीजीपी ने आगे बताया कि वह जलती कार का शीशा तोड़कर बाहर आए थे। पुलिस के मुताबिक, पंत आग से ज़ख्मी हुए हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है।

 

उत्तराखंड पुलिस ने देखिए, रॉन्ग साइड चलने से क्या हो सकता है? कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी लोगों से अपने वाहन को सड़क पर रॉन्ग साइड में ना चलाने की अपील कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि रॉन्ग साइड के कारण एक 65 वर्षीय बुज़ुर्ग का एक्सिडेंट हो गया।

उत्तराखंड में सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 30 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक 24 घंटे खुली रहेंगी। उत्तराखंड सरकार ने नए साल पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए यह अनुमति दी है। प्रदेश सरकार ने दुकानों-होटलों को इस दौरान नियमों का पालन करने को कहा है।

ये भी पढ़ें :  Rishabh Pant Car Accident : 'माथे पर दो चोटें आईं, घुटने का लिगामेंट टूटा', ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर BCCI ने जारी किया बयान

ताजा समाचार

Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 5000 यात्रियों के अकाउंट में रेलवे ने डाले 2000000 रुपये
अवैध रूप से सजाकर बाजार, पिलाई जा रही शराब, उप जिला आबकारी आयुक्त ने साधी चुप्पी
Venezuela : निकोलस मादुरो ने विरोधों के बीच राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ, बोले-बड़ी जीत, मैं लोगों का ऋणी हूं
बहराइच: होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सड़क किनारे अचेतावस्था में मिला जवान 
VIDEO : अक्षरा सिंह की फिल्म 'अक्षरा' रिलीज, फौजी-शिक्षिका के फर्ज और जिम्मेदारी पर आधारित है Movie
मुरादाबाद : उपभोक्ता को परेशान कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी, तीन महीने से बिल संशोधन करने के नाम पर मांगे 6 हजार रुपये