कांग्रेस का चरित्र ही भ्रष्टाचार का: सतीश पूनियां

कांग्रेस का चरित्र ही भ्रष्टाचार का: सतीश पूनियां

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस का चरित्र ही चाटुकारिता एवं भ्रष्टाचार का है। यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में पूनियां ने कहा, 'कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- 2022 देशवासियों के लिए अद्भुत नहीं, कष्टप्रद रहा साल 

यहां राजस्थान कांग्रेस में एक सज्जन हैं ज‍िन्‍होंने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से की... कुल मिलाकर कांग्रेस का जो चरित्र है चाटुकारिता का, भ्रष्टाचार का और भगवान राम के अस्तित्व को नहीं मानने का है।'

पूनियां ने कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाद्रा की, भूमि खरीद प्रकरण से जुड़े एक मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज किए जाने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार का राजस्थान के किसानों से कोई सरोकार नही है। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य के कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री को इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़कर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।

पूनियां ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी के 55 वर्षों के शासनकाल को जनता ने 2014 में ठीक तरीके पहचाना और यही कारण था कि कांग्रेस की भ्रष्ट नीति, अराजकता, जातिवाद, सांप्रदायिकता, छद्म धर्मनिरपेक्षता इन सारे मुद्दों पर हिन्दुस्तान की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया।

ये भी पढ़ें - भारत, नेपाल में नयी सरकार के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक: विदेश मंत्रालय

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी