रुद्रपुर: ववर्ष को लेकर यातायात पुलिस ने जारी किया रुट चार्ट

रुद्रपुर, अमृत विचार। वर्ष 2023 नववर्ष को लेकर जहां पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कार्मिकों को सक्रिय कर दिया है। वहीं, नये साल को लेकर यातायात पुलिस ने रुट चार्ट भी जारी कर दिया है। जिसके चलते नये साल की पूर्व संध्या पर कस्बों और शहरी इलाकों में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन बाहरी इलाकों के मार्गों से अपने गतव्य तक जाएंगे, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु और सड़क हादसे कम हो सकें।
यातायात पुलिस द्वारा जारी रुट के अनुसार दिल्ली-हरियाणा से आने वाले वाहनों को टांडा तिराहा हल्द्वानी मोड़ से डायवर्ट कर नगला बाईपास तिराहा पंतनगर से लालकुआं होते हुए नैनीताल भेजा जाएगा। खटीमा व पीलीभीत की ओर से आने वाले वाहनों को महाराणा प्रताप चौक सितारगंज से चोरगलिया होते हुए नैनीताल की ओर रवाना किया जाएगा।
हरिद्वार, बिजनौर, मुरादाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को बाजपुर-बरहैनी- कालाढूंगी होते हुए नैनीताल भेजा जाएगा। इसके अलावा 31 दिसंबर को माल वाहक वाहनों ट्रक, डंपर आदि का प्रवेश जिले के शहर व कस्बा में प्रवेश निषेध रहेगा।