बांदा : कड़ी सुरक्षा में मंडल कारागार वापस आया माफिया अंसारी
-15 दिन की रिमांड समाप्त होने के बाद वापस भेजा जेल, मनी लाड्रिंग मामले में स्पेशल ईडी कोर्ट में हुई पेशी
अमृत विचार,बांदा। बाहुबली व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज से मंडल कारागार को रवाना किया गया। प्रयागराज की स्पेशल ईडी कोर्ट में 15 दिन की रिमांड समाप्त होने के बाद पुलिस उसे वापस लेकर जेल अई। इस दौरान प्रयागराज तक पूरे रास्ते पुलिस का चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा रहा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी लाए जाने के बाद से बाहुबली व पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी यहां मंडल कारागार में निरुद्ध है। 15 दिनों पहले बाहुबली व पूर्व विधायक को यहां मंडल कारागार से प्रयागराज की स्पेशल ईडी कोर्ट भेजा गया गया था।
मुख्तार अंसार पर ईडी की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। पूर्व में ईडी ने मुख्तार पर जांच में सहयोग न करने की बात कही थी, जिसके बाद एक बार 10 दिन और फिर दूसरी बार 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर ईडी ने उससे पूछताछ की।
रिमांड अवधि पूरी होने के बाद बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बीच पुलिस उसे अपने साथ लेकर प्रयागराज से मंडल कारागार को रवाना हुई। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सूत्रों के अनुसार अब कोर्ट में मुख्तार से जुड़े मामलों में पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की जायेगी। अगली पेशी 10 जनवरी को निर्धारित की गयी है।
यह भी पढ़ें:-पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मी से मारपीट : दबंग ने कहा हट जाओ नहीं तो चढ़ा दूंगा गाड़ी