पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मी से मारपीट : दबंग ने कहा हट जाओ नहीं तो चढ़ा दूंगा गाड़ी

तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मी से मारपीट : दबंग ने कहा हट जाओ नहीं तो चढ़ा दूंगा गाड़ी

अमृत विचार, लखनऊ। नशे में धुत युवकों ने पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस कर्मी की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे गाड़ी बुरी तरह से छति ग्रस्त हो गई। साथ ही कार में सवार पुलिस कर्मी की पत्नी और उनके बेटे को भी चोट लगी है। विरोध करने पर दोनों ने कहा हट जाओ नहीं तो कार ऊपर ही चढ़ा दूंगा। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

ओसीआर विधायक निवास बर्लिघटन निवासी हरेन्द्र कुमार पासवान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं। उनके बेटे के किडनी का पीजीआई में डायलिसिस चल रहा है। वहां से लौटते समय पीछे से नशे में धुत वैगनार चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया।

विरोध पर कार चालक समेत कार में सवार युवक ने उतर कर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। शोर-शराबा के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोपियों ने भागने के लिए धमकी देते हुए कहा कि हट जाओ नहीं तो कार चढ़ा कर जान से मार दूंगा। उधर उसके बेटे के सीने में तेजी से दर्द होना शुरू हो गया। थाना प्रभारी राणा राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : पीजीआई के डॉक्टर ने महिला के साथ की छेड़छाड़