रामनगर: बाघ को हर हाल में पकड़ने के प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश 

रामनगर: बाघ को हर हाल में पकड़ने के प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश 

रामनगर, अमृत विचार। मोहान में आये दिन ग्रामीणों पर हमला कर रहा बाघ वन विभाग के लिए चुनौती बन गया है। अभी तक उसको न पकड़ पाने के बाद अब प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु खुद वन कर्मियों की बैठक लेने यहां पहुंचे। 

मोहान, चुकुम, सुन्दरखाल के अधिकारियों की बैठक में अभी तक बाघ के न पकड़े जाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने शीघ्र बाघ को रेस्क्यू अथवा ट्रेंक्यूलाइज करने के निर्देश दिए। वनाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाघ द्वारा और घटना न की जाए इस दिशा में विशेष निगरानी रखी जाए। कार्बेट के निदेशक धीरज पांडे ने अवगत कराया कि कार्बेट टाइगर वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारियों की निगरानी में तीन टीमों द्वारा बाघ को चिन्हित किये जाने के काफी प्रयासों के बावजूद सफलता हासिल नहीं हो सकी है।

वर्तमान में कार्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग, रामनगर द्वारा संयुक्त रूप से चार पिंजरे क्षेत्र में लगाये गये है तथा सघन रूप से उक्त क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाये गये हैं। इस दौरान नीरज शर्मा उप निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ. दुष्यंत शर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ. हिमांशु पांगती वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, डॉ. आयुष उनियाल पशु चिकित्सक पश्चिमी वृत्त, डॉ. हरेन्द्र बर्गली, उप निदेशक, कार्बेट फाउंडेशन आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री