अयोध्या : रामलला को भेंट की जाएगी 108 किलो की चांदी की छतरी
रामराज्य के लिए हनुमंतलला को समर्पित की छतरी, चेन्नई से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने निकाली संकल्प यात्रा

अमृत विचार, अयोध्या। अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से बुधवार को बिड़ला धर्मशाला से हनुमानगढ़ी तक रामराज्य श्री हनुमान छतरी यात्रा निकाली गई। यह छतरी हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज को समर्पित की गई। इस दौरान महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि रामराज्य की स्थापना और मिशन 2024 की सफलता के लिए यह यात्रा विगत सात सालों से निकाली जा रही है।
उधर, तमिलनाडु के चेन्नई से छतरी यात्रा लेकर अयोध्या पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष रमेश बाबू ने कहा कि रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण का प्रशस्त हो चुका है। अब रामलला नवीन मंदिर में विराजित हो जाएं तो उनके दर्शन की आस है।
यह कार्य हनुमानजी के ही माध्यम से पूर्ण होगा और रामराज्य का भी स्वप्न साकार होगा इसलिए हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यहां आते हैं। इस यात्रा के साथ चेन्नई से विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ए. रविराज ने बताया कि रामजन्मभूमि में रामलला के प्रतिष्ठा मुहूर्त पर 108 किलो की चांदी की छतरी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को भेंट की जाएगी। यह छतरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से समर्पित होगी। इसके पूर्व पूरे देश में छतरी रथयात्रा का भी आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं।
तमिलनाडु से आए प्रदेश अध्यक्ष समेत प्रतिनिधियों का हुआ स्वागत
इससे पूर्व बिड़ला धर्मशाला में हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री राकेशदत्त मिश्र ने सभी प्रतिनिधियों को रामराज्य की स्थापना का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि हनुमान छतरी यात्रा के लिए तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 40 कार्यकतार्ओं का प्रतिनिधिमंडल यहां सुबह पहुंचा।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, हिन्दू महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष बबीता यादव, महिला सभा प्रदेश महामंत्री आरती यादव , जिला महामंत्री रेनू सिंह, महासभा जिलाध्यक्ष रामधन निषाद, जिला महामंत्री भानु प्रताप सिंह व अनिल शामिल हुए ।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़ : डीएम ने सरकारी उचित दर की दुकान का किया निरीक्षण