Spain में पायलटों की हड़ताल, Airline Air Nostrum की 37 उड़ानें रद

Spain में पायलटों की हड़ताल, Airline Air Nostrum की 37 उड़ानें रद

मैड्रिड। स्पेन में सेपला यूनियन के पायलटों के हड़ताल पर जाने से एयरलाइन एयर नोस्ट्रम ने 37 उड़ानें रद कर दी हैं। यहां के स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्पेनिश समाचार एजेंसी ईएफई ने बताया कि पायलटों की हड़ताल 29 और 30 दिसंबर, दो और तीन जनवरी को जारी रहेगी। 

जिसके कारण, एयरलाइन एयर नोस्ट्रम ने कुल 289 उड़ानें रद्द कर दी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन यात्रियों ने पहले ही उड़ानों के टिकट खरीद लिए हैं, वे सीट उपलब्ध होने पर पूर्ण वापसी या उसी श्रेणी के मुफ्त टिकट की मांग कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:- नागरिकों के प्रतिनिधित्व के लिए इमरान खान संसद लौटें : बिलावल भुट्टो