अयोध्या : निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण बड़ा मुद्दा, सरकार करेगी बेहतर निर्णय : कश्यप

अमृत विचार, अयोध्या। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री व भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट से आये फैसले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि यह एक बड़ा मुद्दा है। सरकार चाहेगी ओबीसी को उनके अधिकार मिले। अब हमें यह निर्णय लेना है कि हमे सुप्रीम कोर्ट जाना है या आयोग बना के ट्रिपल टेस्ट कराने हैं सरकार जल्द ही कोई फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यालय का विकल्प हमारे पास मौजूद है। पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण संविधान में दिया गया है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कश्यप ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हाईकोर्ट ने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर जो निर्णय दिया है उसे विस्तार से पढ़ा जाएगा। अब आगे क्या कदम उठाए जा सकते हैं उस पर विचार किया जायेगा।
हाईकोर्ट का निर्णय पढ़ने के बाद सरकार कोई निर्णय लेगी। यह एक बड़ा मुद्दा है। सरकार चाहती है कि पिछड़ा वर्ग को उनके अधिकार मिले। अब यह देखा जाएगा कि सुप्रीम कोर्ट का रास्ता अपनाना है या आयोग बनाकर उत्तर प्रदेश में जो ट्रिपल सिस्टम है उसे फालो करना है। मुख्यमंत्री बहुत यशस्वी और विद्वान हैं। इसमें कोई न कोई बेहतर फैसला सरकार की तरफ से होगा। न्यायालय का सम्मान करेंगे और पिछड़े वर्ग के सम्मान की सुरक्षा भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-..तो वाहनों की संख्या देख बढ़ जाएगा ग्रीन लाइट का समय