अयोध्या: एनपीएस के विरोध में शिक्षकों ने किया पैदल मार्च, बीएसए को सौंपा ज्ञापन

अमृत विचार, अयोध्या। प्रान आवंटित न होने पर शिक्षकों के वेतन रोके जाने और एनपीएस जबरदस्ती थोपे जाने पर मंगलवार को शिक्षकों ने अपने गुस्से का इजहार किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी की अगुवाई में शिक्षकों का जमावड़ा तिकोनिया पार्क में हुआ। जहां से जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च करते हुए बीएसए कार्यालय पहुंचकर शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय और वित्त एवं लेखा अधिकारी रविंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
वहीं दोनों अधिकारियों ने इस पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए संगठन आंदोलनरत है ,राष्ट्रीय पेंशन योजना किसी भी कीमत पर शिक्षकों को स्वीकार नहीं है। जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि किसी भी शिक्षक का वेतन प्रान एलॉटमेंट के न होने के नाते नहीं रुकने पाएगा इसकी पूरी जिम्मेदारी संगठन की है। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने शासन व प्रशासन से मांग की है कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश यादव, आलोक यादव, महेंद्र यादव,अविनाश पांडे, सत्येंद्र पाल सिंह, मो. आरिफ, संजय सिंह, शैलेंद्र वर्मा, समीर सिंह, जय हिंद, उद्धवश्याम तिवारी, मुकेश प्रताप, भगवती यादव, संतोष यादव, रविंदर वर्मा समेत भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें:- सुल्तानपुर : पूछत दीनदयाल के धामा, बतावत आपन नाम सुदामा