रायबरेली : अटल बिहारी वाजपेई हर जनसभा में खाते थे काली मिर्च और मिश्री

रायबरेली : अटल बिहारी वाजपेई हर जनसभा में खाते थे काली मिर्च और मिश्री

अमृत विचार ,महराजगंज (रायबरेली)।भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुधा अवस्थी के नेतृत्व में कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह ने बताया कि दूरदर्शी अटल जी भारत के प्रधानमंत्री के साथ ही हिन्दी कवि, पत्रकार व प्रखर वक्ता भी रहे।

अटल बिहारी एक अच्छे वक्ता थे, यह तो लोग जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि अटल बिहारी बाजपेई जब किसी जनसभा में शामिल होते थे तो काली मिर्च और मिश्री का सेवन करते थे। उनके प्रधानमंत्री रहते हुए ही पोखरण परमाणु परीक्षण सम्भव हुआ। 

और भारत परमाणु सम्पन्न देश बना। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन पति प्रभात साहू ने कहा कि एक आदर्श राजनेता के तौर पर मशहूर अटल बिहारी बाजपेई पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने 26 राजनीतिक दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह जीवन के शुरुआती दिनों में स्वयं सेवक संघ में शामिल हुए।

कार्यक्रम सम्बोधन के दौरान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा अवस्थी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को सभी दलों के नेता अपना आदर्श मानते थे। मोरारजी देसाई की सरकार में भी अटल जी ने विदेश मंत्री के रूप में देश का गौरव बढ़ाया।

वही कार्यक्रम में सुधा अवस्थी ने उपस्थित बच्चों को गुब्बारे व पतंगें भी बाटी। इस मौके पर दीपमाला, आकांक्षा शुक्ला, प्रीती पाण्डेय, आशा सिंह, रमेश अवस्थी,शिवशंकर सूर्य प्रकाश वर्मा, विजय धोनी, अजीत सिंह, लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, प्राचार्य राम प्रताप सिंह, मनीष गुप्ता, राजीव मौर्य, जयराम वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें:- रायबरेली : जरूरतमंदों में बांटे सोनिया गांधी की तरफ से भेजे गए कंबल

 

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम