छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में छुट्टी पर आया जवान नक्सली हमले में गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी आज जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीजापुर जिले के मिरतुर में रहने वाला आशाराम कड़ती, जो राजनादगांव जिले में डीआरजी में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। अपनी छुट्टी मिलने पर घर मिरतुर आया हुआ था।
ये भी पढ़ें- कांकेर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान ने हेड कांस्टेबल की गोली मारकर की हत्या
मिरतुर के ही मंदिर पारा में जवान जब कल पहुंचा, तो नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने जवान के आने की सूचना पर पहले से ही घात लगाए बैठे थे। जवान को जैसे ही नक्सलियों ने देखा पीछे से उसके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे जवान के सिर में गंभीर चोट आयी। जवान को पहले नेसलनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज रेफर कर दिया। देर रात घायल जवान मेडिकल कॉलेज पहुंचा, वहां सुबह इलाज के दौरान जवान की मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कांकेर में सड़क दुर्घटना में कांग्रेस नेता की मौत