केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अपील : हजरत इमाम हुसैन का नाम पाठ्यक्रम में शामिल करे सरकार

केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अपील : हजरत इमाम हुसैन का नाम पाठ्यक्रम में शामिल करे सरकार

अमृत विचार, लखनऊ। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से  शिया पर्सनल बोर्ड ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन का नाम स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की अपील की है।

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने 1,400 साल पहले इंसानियत को बचाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। उस कुर्बानी की याद में हिंदुस्तान के साथ दुनिया भर में मुहर्रम मनाया जाता है।

शिया समुदाए के अलावा दूसरे धर्म के लोग भी हजरत इमाम हुसैन की शहादत की में शामिल होते है और शोग मनाते हैं। कहा कि पाठ्यक्रम में भारत को आजाद कराने वाले महापुरुषों का वर्णन है, वहीं हजरत इमाम हुसैन का नाम भी शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ें:-क्रिसमस : सीएम और राज्यपाल ने दी बधाई, चर्च में प्रार्थना सभाएं आयोजित

ताजा समाचार