जौनपुर: समाधान दिवस पर पहुंचे डीएम, धान क्रय केंद्र का भी किया निरीक्षण.. गाय को गुड़ खिलाकर पहनाया माला
15.jpg)
मछलीशहर/जौनपुर। जिले के मछलीशहर कोतवाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी अतर सिंह भी उपस्थिति रहे। समाधान दिवस चल रहा था कि इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा थाने पर पहुंच कर लोगों की फरियाद सुनीं।
इस दौरान कुल सात प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें से एक का मौके पर निस्तारण हुआ। समाधान दिवस के बाद सराययूसूफ गौशाला के निरीक्षण के लिए निकले। कार्यक्रम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक,राजस्व निरीक्षक व सभी हल्का लेखपाल उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा राजकीय धान क्रय केंद्र मछलीशहर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मार्केटिंग इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 8553 कुंटल धान की खरीद की गई है और आज, कल 250 कुंतल धान खरीदा गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि केंद्र पर एक अतिरिक्त काटे की व्यवस्था की जाए और किसानों का भुगतान समय से हो जाए। उन्होंने किसान समर बहादुर यादव से पूछा की धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या तो उत्पन्न नहीं हुई है इस पर किसान के द्वारा बताया गया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई है। जिलाधिकारी धान क्रय केंद्र पर किसानों के बैठने की एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गाय को गुड़ खिलाकर पहनाया माला, दिया निर्देश
मछलीशहर/जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सराययुसुफ गांव में बने गौशाला का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर एडीओ पंचायत और ग्राम प्रधान को निस्तारण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने जगह जगह गाय का गोबर बड़ा देख गोपालक को हर वक्त साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत राम निहोर ने बताया कि गौशाला में 94 गायें है। जो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।चारे की कोई कमी नहीं है। इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से ग्राम निधि के खाते से गौशाला में नाली बनवाने का निर्देश देने के बाद दूध देने वाली गाय को माला पहना कर गुड़ खिलाया।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह भी बताया कि जहां गौशाला है वहां के प्रधानों को बक्शा में भेज केबीके कृषि विज्ञान केंद्र में एक ट्रेनिंग कराई जाएगी।जिससे गायों के गोबर और गौमूत्र का भी सदप्रयोग कर फायदा उठाया जा सके।